निम्नलिखित में से किसमें पुष्प एकव्याससममित होते हैं ?

$(a)$ सरसों

$(b)$ गुलमोहर

$(c)$ केशिया

$(d)$ धतूरा

$(e)$ मिर्च

निम्नलिखित विकल्यों में से सह्नी उत्तर चुनिए :

  • [NEET 2022]
  • A

    केवल $(b)$ और $(c)$

  • B

    केवल $(d)$ और $(e)$

  • C

    केवल $(c), (d)$ और $(e)$

  • D

    केवल $(a), (b)$ और $(c)$

Similar Questions

एक पूर्ण पुष्प वह होता है, जब इसमें होते हैं

पुष्प एक रूपांतरित प्ररोह है क्योंकि

पुष्प क्या है ? एक प्ररूपी एंजियोस्पर्म पुष्प के भागों का वर्णन करो।

निम्नलिखित की परिभाषा लिखो।

ऊध्र्ववर्ती 

दल में संयुक्त पुंकेसर कहलाते हैं